गोरखपुर, जनवरी 12 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने महानगर क्षेत्र की हाल ही में जारी शिक्षक समायोजन सूची पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। संघ का आरोप है कि समायोजन प्रक्रिया में व्यापक विसंगतियां हैं और नियमों की अनदेखी की गई है। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर सूची को तत्काल स्थगित करने की मांग की गई है। संघ पदाधिकारियों के अनुसार समायोजन सूची में दिव्यांग महिला एवं पुरुष शिक्षकों, वरिष्ठ महिला शिक्षिकाओं तथा गंभीर बीमारी से ग्रस्त शिक्षकों का मनमाने ढंग से दूरस्थ क्षेत्रों में समायोजन कर दिया गया है। जबकि संबंधित शिक्षकों ने 26 दिसंबर 2025 को विकल्प प्रस्तुत किए थे। यदि विकल्पों के अनुसार समायोजन किया जाता तो ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती।संघ ने यह भी सवाल उठाया है कि सरप्लस शिक्षकों की पहच...