श्रावस्ती, जनवरी 8 -- श्रावस्ती, संवाददाता। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने शिक्षकों के समायोजन में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। जिसको लेकर डीएम व सीडीओ को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही शिक्षकों की समस्या का समाधान कराए जाने का अनुरोध किया है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष नीलमणि शुक्ला की अगुवाई में संगठन के पदाधिकारियों व शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पांडेय व विकास भवन में सीडीओ शाहिद अहमद से मुलाकात की। इस दौरान डीएम व सीडीओ को ज्ञापन देकर शिक्षकों के समायोजन में अनियमितता का आरोप लगाया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि दिव्यांग व महिला शिक्षकों का समायोजन बिना विकल्प लिए 20 से 25 किलोमीटर दूरी पर कर दिया गया है। वर्तमान में एसआईआर कार्य में लगे बीएलओ का समायोजन उनके कार्य स्थल से दूर 20 से 25 किलोमीटर किया गय...