मैनपुरी, जनवरी 11 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष अरुण यादव की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय धारऊ नगर क्षेत्र पर हुई। बैठक में शिक्षकों की समस्याओं का संकलन किया गया और समायोजन संबंधी अनियमितताओं के संबंध में चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि भारी विसंगतियों और विरोध के बावजूद बीएसए कार्यालय द्वारा गुणवत्तापूर्ण समाधान नहीं किया जा रहा। अध्यापक सेवा नियमावली 2010 का अनुपालन नहीं किया जा रहा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं और विकलांगों से विकल्प पत्र ना लेकर समायोजन में नियमों की अनदेखी की जा रही। महिलाओं को निकटवर्ती विद्यालय देने संबंधी नीति का पालन नहीं किया जा रहा। उन्होंने बताया कि प्रांत द्वारा सदस्यता बहियां सदस्यता के लिए उपलब्ध कराई गई थीं। सभी ब्लॉकों को 21 जनवरी तक कटे हुए प्रतिपूर्ण और ब...