उरई, दिसम्बर 31 -- उरई। समायोजन पर शिक्षकों ने सवाल उठाए हैं। समायोजन को नियम विरुद्ध बता बीएसए को ज्ञापन देकर विरोध दर्ज कराया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विद्यासागर मिश्र एवं जिला मंत्री नरेश निरंजन के नेतृत्व में संगठन का प्रतिनिधि मंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्र प्रकाश से मिला और ब्लॉक स्तर पर समायोजन पर आपत्ति दर्ज कराई। शिक्षकों ने कहा ब्लॉक स्तर में अतिरिक्त अध्यापक वाले विद्यालयों की जो सूची जारी हो रही है वह त्रुटि पूर्ण है। उसमे शिक्षा मित्रों को अध्यापक मानकर अध्यापकों को अतिरिक्त अध्यापक मान कर समायोजन प्रक्रिया में लाया जा रहा है। बल्कि समायोजन नीति में स्पष्ट है कि प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में दो अध्यापक और जूनियर में तीन अध्यापक विषय वार होना अनिवार्य है। इसके बाद नामांकन के आधार पर अध्यापक ...