लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 31 -- शिक्षक विहीन प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों और एकल शिक्षक स्कूलों में उन स्कूलों से शिक्षकों का समायोजन होना है जहां दो से ज्यादा शिक्षक हैं। इसको लेकर शासनादेश पहले से ही जारी हो चुका है। मंगलवार को जिला स्तरीय समायोजन समिति ने इस पर विचार करना शुरू किया तो शिक्षक अलर्ट हो गए। किस शिक्षक का कहां समायोजन हो रहा है यह जानने के लिए बीएसए कार्यालय व विकास भवन के चक्कर देर रात तक लगाते रहे। जारी शासनादेश के मुताबिक जिन स्कूलों में दो से ज्यादा शिक्षकों की तैनाती है वहां से शिक्षकों का समायोजन उन स्कूलों में किया जाए जो एकल शिक्षक या शिक्षक विहीन है। जिले में समायोजन के दायरे में तीन सौ से ज्यादा शिक्षक आ गए हैं। समायोजन जिला स्तरीय समायोजन समिति को करना है। बताया जाता है कि मंगलवार को समायोजन समिति ने इस पर विचार ...