हमीरपुर, जनवरी 5 -- 0 उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने नियम विरुद्ध समायोजन का लगाया आरोप 0 समायोजन निरस्त न हुआ तो धरना-प्रदर्शन की चेतावनी, बीएसए को सौंपा ज्ञापन फोटो नंबर 01- बीएसए कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी। हमीरपुर, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग में अभी हाल ही में अध्यापकों के समायोजन 3.0 का उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने विरोध किया है। संघ ने समायोजन नियम विरुद्ध होने का आरोप लगाया है। इसे लेकर शिक्षकों ने सोमवार को बीएसए कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। चेतावनी दी है कि यदि समायोजन निरस्त नहीं होता है तो संघ धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होगा। संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चंदेल की अगुवाई में जमा हुए शिक्षकों ने प्रदर्शन के बाद बीएसए आलोक सिंह को चार सूत्री मांगों ...