बदायूं, जनवरी 17 -- बदायूं, संवाददाता। शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये एकल और बंद स्कूलों में शासन के निर्देश पर शिक्षकों का समायोजन किया गया। इसके बाद बीएसए ने शिक्षकों को आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया। समायोजन के बाद 150 शिक्षकों ने आपत्ति दर्ज कराय है, जिन पर विचार कमेटी करेगी। समायोजन प्रकिया पूरी होने के बाद जिले के 172 एकल और 28 बंद स्कूलों में शिक्षक पहुंच गये हैं। इससे शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा एवं शिक्षण कार्य शिक्षामित्रों पर निर्भर नहीं रहेगा। जिले में समायोजन प्रकिया के तहत करीब 200 शिक्षक बंद और एकल में गये हैं। बीएसए वीरेंद्र कुमार ने शिक्षकों के समायोजन के बाद 13 जनवरी तक आपत्तियां दर्ज कराने का मौका दिया। बीएसए ने कहा कि किसी शिक्षक को अगर अपने समायोजन को लेकर दूरी या फिर अन्य कोई समस्या है तो लिखित में अवगत क...