रांची, अगस्त 11 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड अंगीभूत महाविद्यालय अनुबंध शिक्षकेतर कर्मचारी संघ की ओर से सोमवार को समायोजन की मांग को लेकर अनशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। अनशन करनेवालों में मुटुका देवी, मनीषा कुमारी, अंगद माझी, संदीप रजवार आदि शामिल थे। उनका कहना था कि वे विगत 10-15 वर्षों से अंगीभूत कॉलेजों की इंटरमीडिएट इकाई में कार्य कर रहे हैं, उनसे इंटरमीडिएट के अलावा स्नातक, स्नातकोत्तर से संबंधित सभी कार्य कराए जाते हैं, लेकिन इंटरमीडिएट इकाई बंद होने से उनकी नौकरी छिन गई। कर्मियों ने कहा कि वे 120 दिनों से राजभवन के समीप धरना पर बैठे थे, लेकिन न सरकार और न ही विश्वविद्यालय के एक भी पदाधिकारी ने उनसे वार्ता की। उनकी मुख्य मांग है कि अनुबंध कर्मचारियों का विभिन्न कॉलेजों में समायोजन कराया जाए। कहा, अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो...