औरंगाबाद, अगस्त 6 -- प्रखंड के आरबीआर खेल मैदान में बिजली विभाग के मीटर रीडरों की एक बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता अजीत कुमार ने की जबकि संचालन मो. यासीन ने किया। बैठक में मीटर रीडरों ने अपनी समस्याओं पर चर्चा की और सरकार से मांग की कि उन्हें विद्युत विभाग में समायोजित किया जाए। उन्होंने पंचायत पर्यवेक्षक के पद सृजित कर अपने कार्य क्षेत्र में समायोजन की मांग उठाई ताकि उनके परिवारों का भरण-पोषण हो सके। इसके अलावा वेतन को 20 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये करने की मांग भी रखी गई। सदस्यों ने बताया कि इन मांगों को लेकर संबंधित अधिकारियों और कार्यालय को पत्र भेजा जा चुका है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगे पूरी नहीं हुईं तो सभी मीटर रीडर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। बैठक में सुनील कुमार, विनय कुमार, सुजीत कुमार, अमरजीत कुमार, संतोष कुमार, शिव, सुश...