बुलंदशहर, नवम्बर 19 -- बुलंदशहर। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षक अब छात्र संख्या के आधार पर प्रधानाध्यापक बनेंगे। शासन की गाइड लाइन ने जिले के शिक्षकों की टेंशन बढ़ा दी है। स्कूलों में छात्र संख्या के आधार पर प्रधानाध्यापक के मानक तय होने के बाद सहायक अध्यापक से प्रधानाध्यापक बनने की बांट जोह रहे शिक्षकों को झटका भी लगा है। जिन परिषदीय स्कूलों में 150 से अधिक छात्र संख्या हैं केवल वहीं पर एक प्रधानाध्यापक का पद होगा। जिले में 1869 बेसिक स्कूल हैं। स्कूलों में अब छात्र संख्या के हिसाब से प्रधानाध्यापक रखे जाएंगे। मगर अब फिर से सरप्लस शिक्षकों को हटाने के आदेश आ गए हैं तो इसमें काफी शिक्षक प्रभावित होंगे। विभाग की मानें तो सरप्लस शिक्षकों का डाटा तैयार किया जा रहा है और जल्द शिक्षकों को दूसरे स्कूलों...