प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 5 -- चिल्ड्रेन पैराडाइस स्कूल समिति की ओर से आयोजित चार दिवसीय खेल महोत्सव का समापन शुक्रवार को हो गया। समापन समारोह में विजेता और उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत और सम्मानित किया गया। खेल महोत्सव के अंतिम दिन कबड्डी के फाइनल मुकाबले में शोएब खान की टीम विजेता बनी। वलीबॉल के मैच में विजेता का किताब शिवांश मिश्र की टीम को हासिल हुआ। हैंकी स्नैचिंग बालिका वर्ग में कक्षा 12 की छात्राओं के सिर जीत का सेहरा बंधा। तो खो खो में जानवी की टीम फाइनल विजेता बनी। दंगल के रोचक मुकाबले में मो. समीर और सत्यम गुप्ता फाइनल मुकाबले में बराबरी पररहे। कबड्डी बालिका वर्ग में कक्षा 10 की छात्राओ ने कक्षा 11 की छात्राओं को हराकर विजेता का खिताब हासिल किया। खेल महोत्सव के समापन समारोह में राणा सूबेदार सिंह चौहान और प्रधानाचार्य विकास ...