फिरोजाबाद, जून 4 -- फिरोजाबाद। नगर में आयोजित समर कैंप का समापन समारोह पूर्वक हुआ। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया। विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। नगर में नेत्रपाल सिंह, रामबाबू स्मृति सेवा एवं सांस्कृतिक संस्थान के बैनर तले समर कैंप का आयोजन 23 मई से हरिप्यारी कुबेर शिशु शाला इंटर कॉलेज, ककरऊ रहना रोड पर किया। जिसमें प्रतिभागियों को नृत्य, गायन, वादन एवं नाटक कला संबंधी सांस्कृतिक कलाओं के साथ-साथ इंडोर गेम का प्रशिक्षण दिया। शिविर के समापन पर मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। शुभारंभ अजय सिंह राठौर वरिष्ठ प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम एवं हरि सुनेजा विकास अधिकारी एवं सतीश चंद्र ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम मे मनीष चंद्र चौधरी जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र रहे। कार्...