मुजफ्फरपुर, अगस्त 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिला कांग्रेस की बैठक तिलक मैदान स्थित पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को हुई। इसमें एक सितंबर को पटना में होने वाले वोटर अधिकार यात्रा के समापन रैली को सफल बनाने पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने बताया कि इस रैली में जिले से एक हजार पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसमें जिला स्तरीय पार्टी पदाधिकारियों के अलावा प्रखंड अध्यक्षों, नगर अध्यक्ष सहित सभी विधानसभा के संभावित उम्मीदवार उपस्थिति दर्ज कराएंगे। कहा कि मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा में उमड़ी जनसैलाब से कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साहित हैं। वे पटना में एक सितम्बर को समापन कार्यक्रम में जाने को आतुर हैं। बैठक में मुकेश त्रिपाठी, महताब आलम सिद्दीकी, सुरेश चंचल, उमेश राम, अभिषेक कुमार, सद्दाम, मोजक्किर रहमान, ...