प्रयागराज, जून 15 -- प्रयागराज। इलाहाबाद संग्रहालय में चल रही ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का समापन बच्चों के लिए यादगार लम्हा बन गया। संग्रहालय परिसर में समापन पर निदेशक राजेश मिश्र जब प्रतिभागी बच्चों को संबंधित विषयों की सहभागिता करने पर प्रमाणपत्र वितरित कर रहे थे तो अधिकतर बच्चों ने उन्हें 'धन्यवाद सर बोलकर अभिवादन किया। कार्यशाला में शास्त्रीय गायन, भरतनाट्यम, आर्ट एंड क्राफ्ट व पुरातात्विक उत्खनन पर अलग अलग दिनों में कार्यशाला आयोजित कराई गई थी। निदेशक ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि एक सांस्कृतिक संस्थान होने के नाते यह हमारा नैतिक दायित्व है कि बच्चों को अपनी जड़ों से जोड़कर रखा जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...