बागेश्वर, सितम्बर 30 -- विद्यालयी शिक्षा के तहत खेल विभाग के इंडोर स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। बागेश्वर के खिलाड़ियों ने 18 स्वर्ण पदक जीते। मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सोन ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। मंगलवार को प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले खेले गए। बागेश्वर के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर 18 स्वर्ण पदक अपने नाम किए। अल्मोड़ा के खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 14 स्वर्ण पदक जीते। नैनीताल की झोली में पांच स्वर्ण पदक आए। ऊधमसिंह नगर ने एक स्वर्ण जीता। अन्य छह जिलों के खिलाड़ी स्वर्ण पदक के लिए सफलता नहीं हुए। प्रतियोगिता में दस जनपदों के 285 खिलाड़ियों ने भाग लिया। 100 से अधिक प्रतियोगिताएं हुईं। विजेता प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क...