सीतापुर, जनवरी 24 -- संदना , संवाददाता। गोंदलामऊ के विक्रमपुर में समान शिक्षा मिशन की ओर से नि:शुल्क पाठशाला का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में समान शिक्षा मिशन के संस्थापक पी एस विमल ने कहा कि इस पाठशाला को किसी भी स्थिति में बंद नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मिशन का उद्देश्य धीरे-धीरे ऐसी कई नि:शुल्क पाठशालाएं खोलना है, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चे भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें। विमल ने लोगों से इस मिशन से जुड़ने का आह्वान किया, ताकि वे संगठन के साथ मिलकर समाज के भविष्य निर्माण में सहभागी बन सकें। उन्होंने सामाजिक और शैक्षणिक शिक्षा दोनों को आवश्यक बताया। इस अवसर पर बच्चों को कॉपी और पेंसिल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सुदर्शन भारती, योगेश गौतम, रामदुलारे, रामसहारे अर्कवंशी आदि लोग शामिल र...