बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई पीड़ित पिता ने पुलिस से युवती की बरामदगी की गुहार लगाई है। पीड़ित पिता ने तहरीर दी है कि दो दिन पूर्व उनकी पुत्री घर का सामान लेने गई थी, काफी समय बाद भी नहीं लौटी। परिवार ने काफी जगह युवती की तलाश की परन्तु सफलता नहीं मिली। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज लेकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...