फरीदाबाद, जुलाई 1 -- फरीदाबाद। हिंदू एकता वाहिनी फरीदाबाद ने मंगलवार को राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में मांग की गई कि हरियाणा में भी उत्तराखंड की तरह समान नागरिक संहिता कानून लागू किया जाए। संगठन ने तीन से अधिक बच्चों वाले दंपति को सरकारी सुविधाएं और वोटिंग अधिकार से वंचित करने, विदेश में विवाह करने वाली महिलाओं की नागरिकता खत्म करने, बिना माता-पिता की सहमति से विवाह को अमान्य करने और धर्म परिवर्तन पर आधारित शादी को निरस्त करने जैसी मांगें की हैं। ज्ञापन राष्ट्रीय अध्यक्ष हुकुम सिंह भाटी और अन्य कार्यकर्ताओं ने सौंपा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...