सिद्धार्थ, सितम्बर 24 -- सोहना, हिन्दुस्तान संवाद। समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर मंगलवार को सोहना कृषि विज्ञान केंद्र पर वैज्ञानिकों और कर्मचारियों ने शांतिपूर्ण धरना दिया। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.ओम प्रकाश के नेतृत्व में सभी कर्मचारी एकजुट होकर आंदोलन में शामिल हुए और सरकार व परिषद से शीघ्र नीतिगत सुधार की मांग की। वैज्ञानिकों ने बताया कि संविधान ने समान कार्य के लिए समान वेतन का अधिकार दिया है लेकिन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की ओर से इसे दरकिनार कर गैर-आईसीएआर केंद्रों के साथ लगातार भेदभाव किया जा रहा है। इससे न केवल कर्मचारियों का मनोबल टूट रहा है बल्कि शोध और विस्तार कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। वैज्ञानिकों ने आरोप लगाया कि आईसीएआर के अधीन कार्यरत केंद्रों में वैज्ञानिकों व कर्मचारियों को समय पर प्रमोशन...