जामताड़ा, जुलाई 21 -- समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर आंदोलन की राह में सहायक अध्यापक बिंदापाथर,प्रतिनिधि। सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा, नाला प्रखंड इकाई के तत्वावधान में सोमवार को फुटबॉल ग्राउंड नाला में प्रखंड अध्यक्ष निजाम अंसारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस बार पारा शिक्षक आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। यदि सरकार हमारी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं करती है,तो चार से सात अगस्त को विधानसभा सत्र के दौरान घेराव किया जाएगा। मौके पर वक्ताओ ने कहा कि सरकार के उदासीन रवैया के कारण सहायक अध्यापक वर्तमान समय में बदहाल जिंदगी जीने को विवश है। बिहार, छत्तीसगढ़ ,पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में सहायक अध्यापकों को सम्मानजनक मानदेय दिया जा रहा है। लेकिन झारखंड के सहायक अध्यापक ने जब मानदेय वृद्ध की बातें करती है, तो कई तकनीकी अड़च...