कौशाम्बी, दिसम्बर 21 -- उत्तर प्रदेश विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के सदस्य डॉ. मान सिंह यादव ने शिक्षा से जुड़े अहम मुद्दों को उठाया। उन्होंने प्रदेश में शिक्षकों की भारी कमी, शिक्षामित्रों की दुर्दशा, कंपोजिट विद्यालय व्यवस्था और पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग उठाई। उन्होंने सदन को बताया कि प्रदेश में प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में लगभग एक लाख 20 हजार पद रिक्त हैं। माध्यमिक शिक्षा में करीब 20 हजार पद खाली पड़े हैं। इतने बड़े पैमाने पर रिक्त पद होने के बावजूद सरकार गंभीर नहीं है। उन्होंने कंपोजिट विद्यालयों का विरोध करते हुए कहा कि इससे बेरोजगारी बढ़ेगी और शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित होगी। तंज कसते हुए कहा कि कंपोजिट विद्यालय नहीं होने चाहिए, कंपोजिट शराब की दुकान हो सकती है, लेकिन विद्यालय नहीं। शिक्षामित्रों के मुद्दे पर कहा कि स...