कोडरमा, जून 13 -- कोडरमा , हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के नेतृत्व में आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। धरना में शामिल कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सरकारी विभागों एवं कार्यालयों में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों के हितों की अनदेखी की जा रही है। संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि वित्त विभाग द्वारा अब तक कोई नियमावली गठित नहीं की गई है, न ही संघ द्वारा सौंपे गए मांग पत्रों में किसी भी मांग को शामिल किया गया है। उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के "समान काम के लिए समान वेतन" के निर्देश का हवाला देते हुए कहा कि इसका पालन नहीं हो रहा है। धरना में प्रमुख मांगों में झारखंड राज्य के सभी विभागों व कार्यालयों में आउटसोर्सिंग कर्मियों को पूर्ववत बहाल किया जाए। ...