अररिया, नवम्बर 17 -- धरना पर बैठकर जताई नाराजगी, मांगों के समर्थन में लगाए नारे प्रोन्नति, पेंशन अंशदान, चिकित्सा भत्ता का भुगतान का मिले लाभ अररिया, संवाददाता कृषि विज्ञान केन्द्र कर्मियों की लंबित मांगों की पूर्ति को लेकर फॉरम ऑफ़ केवीके और एआईसीआरपी के आह्वान पर सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र अररिया में कर्मी एक दिवसीय कलमबंद हड़ताल पर रहे। इस दौरान धरना पर बैठकर अपनी नाराजगी जताई। एकदिवसीय कलम बंद हड़ताल पर रहे कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉक्टर विनोद कुमार, डॉक्टर संजीव कुमार, सुमन कुमारी, आफताब आलम; डॉक्टर रामनरेश, राकेश कुमार, अशोक गोस्वामी, गौतम कुमार निराला आदि ने ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में ससमय वेतन, एकसमान राष्ट्रीय नीति, परोदा समिति की रिपोर्ट को लागू करना, समान कार्य समान वेतन, भेदभाव से मुक्ति, प्रोन...