देहरादून, अक्टूबर 9 -- देहरादून। नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (एनएपीएसआर) की ओर से स्लम क्षेत्र के बच्चों के लिए गुरुवार को रायपुर रोड स्थित एनएपीएसआर बुक बैंक में लक्की-51 सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले तीन स्थान हासिल किए। प्रतियोगिता में कक्षा तीन से पांच तक के बच्चों ने भाग लिया। इसमें केवि रायपुर, केवि ओएलएफ, केवि हाथीबड़कला, तारा फाउंडेशन, मस्तीजादे फाउंडेशन, प्राथमिक विद्यालय, स्लम एरिया, निम्नवर्ग व अपनी पाठशाला के बच्चों ने प्रतिभा दिखाई। प्रथम स्थान सालावाला हाथीबड़कला की कक्षा चार की छात्रा इतिश्री प्रधान और एसएलएम पब्लिक स्कूल की रिद्धि ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर जाग्रति विद्यालय की शिवांगी, जबकि तृतीय स्थान पर केवि पीएम श्री हाथीबड़कला क...