नई दिल्ली, जुलाई 12 -- कंगना रनौत पिछले कुछ दिनों से अपने स्टेटमेंट्स को लेकर काफी चर्चा में हैं। पहले तो वह बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर कमेंट करती थीं, लेकिन अब उन्होंने पॉलिटिक्स को लेकर भी शॉकिंग स्टेटमेंट दे रही हैं। कंगना ने अब बतौर सांसद अपनी लाइफ और देश में सोशल मुद्दों को लेकर अंडरस्टैंडिंग पर भी बात की। कंगना से इक्वलिटी यानी समानता को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमने केवल मूर्खों की एक पीढ़ी पैदा की है।अंबानी के बराबर नहीं कंगना ने आगे इंटरव्यू लेने वाले से कहा, 'आपका इस फिल्ड में मुझसे ज्यादा एक्सपीरियंस है। आप मेरे बराबर नहीं हैं जब आर्ट की बात आती है। मैं अपनी मां के बराबर नहीं हूं। मैं अंबानी जी के बराबर नहीं हूं। वह मेरे बराबर नहीं हैं क्योंकि मेरे पास 4 नेशनल अवॉर्ड्स हैं। सब अलग हैं और हम सबसे कुछ भी सीख सकते हैं।' कंग...