नवादा, नवम्बर 27 -- नवादा, हिसं/विसं। नवादा जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत अधिकारियों, कर्मियों, छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने इस सामूहिक पठन में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों विशेषकर समानता, सामाजिक न्याय, विचार एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा और संवर्धन का संकल्प दोहराया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में बुधवार को व्यवहार न्यायालय, नवादा में संविधान दिवस के अवसर पर भारत के संविधान की प्रस्तावना का सस्वर वाचन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा शिल्पी सोनीराज द्वारा किया गया। इस अवसर पर सचिव, जिला विध...