गाजीपुर, फरवरी 28 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के रौजा द्वार स्थित वार्ड नंबर चार अब्दुल हामिद नगर में समाजवादी पीडीए पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सपा के जिला सचिव कमलेश सोनकर पंकज ने कहा कि पीडीए केवल एक राजनैतिक रणनीति नहीं बल्कि सामाजिक न्याय का आदोंलन है। यह समानता, सम्मान और अवसरों की लड़ाई है। उनके साथ जिला पंचायत सदस्य खेदन यादव, सुनील यादव और विधानसभा अध्यक्ष कमलेश यादव ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान नेताओं ने कार्यकर्ताओं से सपा की नीतियों को जनता तक पहुंचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी है। इस दौरान नगर अध्यक्ष रामजी सोनकर, रामधनी सोनकर, सुनील यादव, सेक्टर प्रभारी राजेश सोनकर, सुरेन्द्र सोनकर सहित कार्यक्रता मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ ...