मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता। करणपुर दक्षिणी पंचायत भवन पर रविवार को संत रविदास महाराज की 648वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान पालकी यात्रा निकाली गई, जो बोचहां से मझौली और फिर बोचहां बाजार से होते हुए समारोह स्थल पर पहुंची। समारोह को संबोधित करते हुए रविदास महासभा के जिलाध्यक्ष सुरेश राम उर्फ भोला ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास महराज ने समाज में समानता और न्याय के लिए बड़ी लड़ाई लड़ी। उन्होंने समाज को नई राह दिखाई और कुरीतियों को दूर करने के लिए सच और साहस को आधार बनाया। कार्यक्रम के दौरान कमेटी का विस्तार किया गया। इससे पहले समारोह का समाजसेवी सत्येंद्र कुमार ने उद्घाटन किया। इस मौके पर जगदीश राम, किशोरी राम, मुकेश राम, सुधीर राम, श्याम कुमार, मनोज राम, डॉ. सुरेंद्र राम, रामनाथ राम, दिलीप राम, जगाधरी राम मौजूद रहे।...