गढ़वा, अप्रैल 20 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। डॉ आंबेडकर की जयंती पर शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित ज्ञान निकेतन कान्वेंट स्कूल में बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर बच्चों ने पेंटिंग कर डॉ आंबेडकर को याद किया। कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक मदन केसरी और उप प्राचार्य बीके ठाकुर ने डॉ आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। मौके पर निदेकश ने कहा कि शिक्षा से ही व्यक्ति आत्मनिर्भर बनता है। संगठन से ताकत मिलती है। अन्याय के खिलाफ संघर्ष जरूरी है। मानवता ही धर्म है और संविधान ही धर्म ग्रंथ है। उन्होंने कहा कि जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले आंबेडकर को समानता और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के नाम से मशहुर डॉ आंबेडकर को भारत के संविधान का शिल्पकार कहा जाता है। आज़ादी के बाद उन्होंने न सिर्फ संवि...