सुल्तानपुर, फरवरी 28 -- कादीपुर, संवाददाता। आलापुर के एक विद्यालय में ‌'समानता समरसता, आरक्षण एवं वर्तमान राजनीति' विषय पर विद्यालय प्रांगण में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन हृदय नारायण शुक्ला ने की। गोष्ठी में पूर्व ब्लाक प्रमुख मोतिगरपुर विजयपाल ने कहा कि आरक्षण की समीक्षा आर्थिक आधार पर की जानी चाहिए। जिन्होंने आरक्षण का लाभ उठाया है, जिनका आर्थिक सामाजिक उन्नयन हो चुका है, उनको आरक्षण से बाहर कर पात्र व्यक्तियों को ही आरक्षण की सुविधा मिले इस पर जोर दिया। अंग्रेजी प्रवक्ता चंद्रदेव दुबे ने कहा कि आरक्षण को सामाजिक आर्थिक राजनीतिक रूप से पिछड़ी जातियों के लिए केवल 10 वर्षों के लिए आरक्षित किया गया था, लेकिन आज सियासत की वजह से इसका विपरीत स्वरूप दिखाई पड़ रहा है। विश्वनाथ मिश्र ने कहा कि जो आर्थिक रूप से कमजोर ...