मुरादाबाद, फरवरी 12 -- गुरु अमरनाथ दीक्षित बुधवार को रामपुर पटवाई के पास स्थित समाधि स्थल मदारपुर पहुंचे, जहां श्रद्धालु उन्हें बग्गी पर बैठाकर शोभायात्रा के रूप में ग्राम तक ले गए और पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। सभी ने गंगा पूजा की। दिनभर कीर्तन चलता रहा। गुरु अमरनाथ दीक्षित ने आशीर्वचन में सभीदके लिए मंगल कामना की। रामपुर के भाजपा नेता भारत भूषण गुप्ता और मुरादाबाद के राजेश गुप्ता, डा. अजय जैन, डा. विनीत गर्ग, मनु मेहरोत्रा, सुशील वर्मा, पीएस गिरल, जगदीश, गिरीश अग्रवाल, निर्भय नाथ दीक्षित पृथ्वी नाथ दीक्षित,श्रुति दीक्षित, मनोज, बीपी सिंह, डा. अरविंद कोठीवाल, मानवी कोइीवाल, मिलन कोठीवाल,शालिनी कोइी वाल, यशवीर आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...