हापुड़, मई 16 -- कोतवाली क्षेत्र के धौलाना पिलखुवा मार्ग पर स्थित समाधि मंदिर में बुधवार की रात को अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। गुरुवार की सुबह मंदिर के महंत ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। महंत ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार समाधि मंदिर के महंत योगी शिवनाथ महाराज ने बताया कि पिछले पांच सालों से मंदिर में महंत है। मंदिर में पुताई का कार्य चल रहा है। बुधवार की रात को मंदिर में स्थित अपने कमरे में सोया हुआ था। देर रात करीब साढ़े तीन बजे आहट होने पर उठ गए। गुरुवार की सुबह मंदिर में पहुंचे सेवादारों से महंत ने मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चोरों ने मंदिर की चोटी पर लगे 21 किलो का पीतल कलश, पांच किलो का पीतल कलश, मंदिर के घंटे, कमंडल, त्...