बदायूं, जनवरी 25 -- सैदपुर। जमीन में समाधि लेने की तैयारी करते बाबा प्रवेंद्र को पुलिस थाने लाई है। जिसके बाद से हलचल बढ़ गई है। थाना परिसर के मंदिर में बाबा को बैठा दिया है। बाबा की समाधि लेने का कारण पुलिस पूछ रही है और बाबा को मनाने में लगी है। मगर बाबा अब मंदिर में ही ध्यान में चले गए हैं और मौनी साधे हुए हैं। वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव सुरसैना निवासी बाबा प्रवेंद्र द्वारा जमीन में गड्ढा खोदकर समाधि लेने की तैयारी किए जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर वजीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और बाबा प्रवेंद्र को थाने ले आई। इसके बाद थाना परिसर में बने मंदिर में बाबा को बैठा दिया गया, जहां उन्होंने मौन धारण कर समाधि की मुद्रा में बैठना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों के अनुसार बाबा प्रवेंद्र इससे पहले भी गत वर्ष समाधि ले चुके हैं। ग्र...