कानपुर, अप्रैल 19 -- समाधा आश्रम मर्दनपुर में शुक्रवार को स्वामी शिव भजन महाराज की तीन दिवसीय 17वीं बरसी महोत्सव की शुरुआत यज्ञ हवन से की गई। इसमें देश भर के सेवादारों ने स्वामी शिव भजन जी के गीत गाकर मंत्रमुग्ध किया। जन कल्याण की भावना के साथ यज्ञ में आहुतियां डाली गईं। नगर अध्यक्ष गुरजिंदर सिंह ने कहा कि नेत्र चिकित्सा, दवाखाना, भंडारा, 72 गायों की गौशाला का निशुल्क संचालन किया जाता है। यहां मनीष वसंदानी, हरीश रामचंदानी, दीपक वसंदानी, खुशहाल दास, विशेष पुरुस्वानी, माता राजेश्वरी देवी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...