उरई, नवम्बर 15 -- रोशन पंथ को मिली जिम्मेदारी, एसडीएम न्यायिक करेंगे 7 दिन में जांच 32 शिकायतों में 8 का डीएम एसपी ने किया निस्तारण फोटो परिचय कोंच में डीएम को तहसील के न्यायिक व्यवस्था में लापरवाही को लेकर ज्ञापन सौंपते वकील। 15 कोंच 106 कोंच। संवाददाता डीएम एसपी के समाधान दिवस में वकीलों ने तहसील की न्यायिक व्यवस्था और मुकदमों में देरी के साथ नायब तहसीलदार सादुल्ला खान की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए। साथ ही बार संघ ने 12 सूत्रीय मांग पत्र दी।इधर,मामले की नजाकत को भांप डीएम ने नायब तहसीलदार को हटाते हुए जांच के आदेश िदए है।वहीं, 32 िशकायतों में मौके पर 8 का समाधान हो गया। शनिवार को जिला अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता और एसपी डाॅ. दुर्गेश कुमार की उपस्थिति में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में बार संघ का गुस्सा तहसील के न्यायिक...