फरीदाबाद, जनवरी 28 -- पलवल। जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित समाधान शिविर में मंगलवार को 48 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 35 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। इन शिकायतों में परिवार पहचान पत्र, पेंशन बनवाने और अवैध कब्जे से संबंधित मामले प्रमुख रहे। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि जिला में हर कार्यदिवस पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सभी विभागों के अधिकारी एक ही स्थान पर मौजूद रहते हैं, जिससे नागरिकों की समस्याओं का तुरंत निपटारा किया जा सके। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे समाधान शिविर का लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं। समाधान शिविरों की निगरानी मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...