फरीदाबाद, जनवरी 30 -- पलवल। गुरुवार को नगराधीश अप्रतिम सिंह ने जिला सचिवालय स्थित सभागार में नागरिकों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। समाधान शिविर में कुल 37 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 26 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। शेष 11 शिकायतों को जल्द हल करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। नगराधीश ने कहा कि सरकार और प्रशासन का लक्ष्य है कि जनता की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द हो। उन्होंने बताया कि हर कार्यदिवस में सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जहां नागरिक अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं। इस शिविर में परिवार पहचान पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रॉपर्टी आईडी जैसी समस्याओं से जुड़ी शिकायतें आईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...