फरीदाबाद, मार्च 6 -- पलवल। जिला सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में आमजन की 15 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 8 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। शेष शिकायतों को जल्द निपटाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। समाधान शिविर की अध्यक्षता सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार ने की। उन्होंने कहा कि आमजन को इन शिविरों का लाभ उठाकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाना चाहिए। शिविर में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं और शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जाता है। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित विभाग समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं का त्वरित समाधान करें। समाधान शिविर हर कार्यदिवस पर सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित किया जाता है, जहां कोई भी व्यक्ति किसी भी विभाग से जुड़ी शिकायत दर्ज करवा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...