फरीदाबाद, मई 15 -- नूंह। गुरुवार को जिला सचिवालय में समाधान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने बताया कि हर सोमवार और गुरुवार को सुबह 10 से 12 बजे तक जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर लगाए जाते हैं, जिनमें सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं। इस बार शिविर में फैमिली आईडी, तालाबों पर अवैध कब्जे और पुलिस से जुड़ी कुल 16 शिकायतें प्राप्त हुईं। अधिकारियों ने मौके पर समस्याओं का समाधान किया और लंबित मामलों को प्राथमिकता से हल करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...