गुड़गांव, जनवरी 30 -- गुरुग्राम। निगम कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें तो दर्ज हो रही है, लेकिन इनका समाधान नहीं हो रहा है। लगातार शिकायतें देने के बाद भी समाधान नहीं होने से परेशान लोगों ने अब निगम के समाधान शिविर से मोह भंग हो गया है। अब कभी दो तो कभी तीन ही शिकायकर्ता निगम के इस समाधान शिविर में पहुंच रहे हैं। गुरुवार को समाधान शिविर में सिर्फ तीन ही शिकायतकर्ताओं ने अपनी समस्याएं रखीं। अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने सभी शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आरडब्ल्यूए सेक्टर-57 और ब्लैक बेरी वेलफेयर एसोसिएशन सुशांत लोक-1 के प्रतिनिधियों ने शिविर में सफाई व्यवस्था में सुधार की मांग की। वहीं, शांति नगर निवासी सेवानिवृत्त कमांडेंट रोहताश कुमार गुप...