गुड़गांव, जनवरी 1 -- रेवाड़ी। डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में एसडीएम सुरेश कुमार ने गुरुवार को लघु सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आए लोगों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों से प्राथमिकता से निवारण करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में गांव गंगायचा अहीर में पंचायत की जमीन के रास्ते से अवैध कब्जा हटवाने की शिकायत पर डीडीपीओ को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। नसियाजी रोड पर सफाई करवाने की शिकायत पर नगर परिषद को सफाई करवाने के निर्देश दिए। गांव कारौली में बिजली का मीटर खराब होने की शिकायत पर बिजली निगम को जांच कर मीटर बदलने के निर्देश दिए। इसके अलावा जल आपूर्ति, परिवार पहचान पत्र, पेंशन, राशन कार्ड व पुलिस सहित से अन्य विभागों से संबंधित शिकायतें आई। इनमें से कई समस्याओं की मौके पर ही कार्रवाई शुरू करते हु...