फरीदाबाद, मई 23 -- फरीदाबाद। फरीदाबाद में आयोजित समाधान शिविर के दौरान एसडीएम शिखा ने अधिकारियों की बैठक में कहा कि सीएम विंडो और एसएमजीटी पोर्टल पर मिली शिकायतों का जल्द समाधान किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि शिकायतें समय पर हल नहीं हुईं, तो संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि समाधान करते समय शिकायतकर्ता की संतुष्टि अनिवार्य है। समीक्षा बैठक से पहले पोर्टलों पर हल की गई शिकायतों की स्थिति अपडेट करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में कई विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...