गुड़गांव, मई 15 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में गुरुवार को समाधान शिविर में 20 शिकायतें आईं। शिकायतों को तय समय सीमा के अंदर निवारण के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। शिकायतों में पेंशन स्वीकृति में विलंब, विधवाओं और बुजुर्गों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड में त्रुटियां, जलापूर्ति बाधित होना, भूमि रिकॉर्ड में गड़बड़ी तथा थाना स्तर की विभिन्न समस्याएं शामिल थीं। शिविर की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त (डीसी) अजय कुमार ने कहा कि लोगों की समस्याओं के त्वरित, प्रभावी और पारदर्शी समाधान के उद्देश्य से प्रदेशभर में आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर अब प्रशासन और आमजन के बीच सेतु का कार्य कर रहे हैं। समाधान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों विभिन्न विभागों से संबंधित अपनी शिकायतें प्र...