कौशाम्बी, जुलाई 16 -- मंझनपुर, संवाददाता। प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि. के निर्देशानुसार गुरुवार 17 से 19 जुलाई तक मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन एक्सईएन कार्यालय चायल में किया जाएगा। एक्सईएन चायल राम हरी ने उपभोक्ताओं से समाधान शिविर का लाभ उठाने का आवाहन किया है। उन्होंने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य बिजली बिल से परेशान उपभोक्ताओं को सही बिल उपलब्ध कराना है। शत-प्रतिशत शिकायतों का कैम्प स्थल पर 1912 में पंजीकरण कराकर समाधान किया जायेगा। मौके पर बिल संशोधन या अधिकतम सात दिवस के अन्दर किया जाएगा। कैम्प का समय 10 बजे से पांच बजे तक निर्धारित है। शिविर में नये संयोजन, भार वृद्धि, खराब मीटर बदलने, बिल संशोधन, विधा परिवर्तन, बिजली चोरी-राजस्व निर्धारण एवं बिल जमा आदि कार्य सुगमता से कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की...