फरीदाबाद, जून 12 -- फरीदाबाद। लघु सचिवालय सेक्टर-12 स्थित सभागार में गुरुवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता उपायुक्त विक्रम सिंह ने की। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने पीपीपी आईडी में आय संबंधी त्रुटि, मेंबर जोड़ने, राशन कार्ड, अवैध अतिक्रमण, पुलिस और बिजली विभाग से जुड़ी समस्याएं रखीं। डीसी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हर शिकायत का मौके पर ही समाधान करें। उन्होंने कहा कि यह शिविर मुख्यमंत्री की जन सेवा, समर्पण और समाधान की सोच पर आधारित हैं। उपायुक्त ने बताया कि प्रत्येक सोमवार और वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक लघु सचिवालय में आमजन की शिकायतें सुनी जाती हैं। ---- बाल श्रम के खिलाफ जागरूकता अभियान फरीदाबाद। बाल श्रम के विरुद्ध विश्व दिवस पर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वार...