फरीदाबाद, दिसम्बर 8 -- फरीदाबाद। लघु सचिवालय सेक्टर-12 में सोमवार को जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें डीसी आयुष सिन्हा ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं। शिविर में पीपीपी आईडी, राशन कार्ड, बिजली और पुलिस विभाग से जुड़ी शिकायतें सबसे ज्यादा मिलीं। डीसी आयुष सिन्हा ने अधिकारियों को सभी शिकायतों का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समाधान शिविरों का उद्देश्य लोगों की परेशानियों का निपटान एक ही स्थान पर करना है, ताकि उन्हें इधर-उधर न भटकना पड़े। उन्होंने बताया कि हर सोमवार और गुरुवार सुबह 10 से 12 बजे तक लघु सचिवालय में शिविर लगाया जाता है। लोगों से अपील की गई कि वे अपनी समस्याओं के निवारण के लिए शिविरों का लाभ उठाएं। शिविर में एसडीएम अमित कुमार और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...