फरीदाबाद, अगस्त 12 -- पलवल। जिला सचिवालय में सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने नागरिकों की शिकायतें सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही समाधान कराया। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध और प्रभावी निवारण जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिविर में पीपीपी आईडी में आय संबंधी त्रुटि, मेंबर जोड़ने, राशन कार्ड, अवैध अतिक्रमण, बिजली व पुलिस विभाग से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रूप से सामने आईं। कई शिकायतों का तुरंत निपटारा किया गया, जबकि बाकी मामलों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने बताया कि हर सोमवार और गुरुवार सुबह 10 से 12 बजे तक लघु सचिवालय में शिविर लगाकर जनता की समस्याएं सुनी जाती हैं। इस अवसर पर एडीसी जयदीप कुमार, एसडीएम ज्योति, सीटीएम...