फरीदाबाद, मार्च 10 -- पलवल। जिला सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में 21 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 8 का मौके पर समाधान किया गया, जबकि शेष के जल्द निपटारे के निर्देश दिए गए। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने अधिकारियों से आमजन की शिकायतों को तय समय में निपटाने को कहा। शिविर में बिजली, पानी, पेंशन, फैमिली आईडी और पहचान पत्र में त्रुटियों से जुड़ी शिकायतें आईं। बुजुर्गों और दिव्यांगजनों की समस्याओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। नागरिकों ने त्वरित समाधान के लिए सरकार और प्रशासन का आभार जताया। शिविर में एडीसी अखिल पिलानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...