फरीदाबाद, मई 26 -- नूंह। सोमवार को उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा की अध्यक्षता में समाधान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 15 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से कई का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। शेष शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द निपटाने के निर्देश दिए गए। फैमिली आईडी, रास्ता निर्माण, पेंशन, अवैध कब्जे और पुलिस से जुड़ी समस्याएं सामने आईं। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर सोमवार और गुरुवार को लगने वाले इन शिविरों में लोगों की शिकायतों का समय पर समाधान सुनिश्चित किया जाए। सभी विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...