फरीदाबाद, जून 9 -- पलवल,। जिला सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में कुल 23 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। एसडीएम ज्योति ने बताया कि प्रशासन आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। शिविर में परिवार पहचान पत्र, पेंशन, भूमि पंजीकरण, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा व अतिक्रमण से जुड़ी शिकायतें आईं। शेष शिकायतों के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। एसडीएम ने नागरिकों से 'होगा हर शिकायत का निदान अभियान का लाभ उठाने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...